BJP ने दिल खोल महिलाओं के लिए किए वादे, पैसा और मुफ्त की सामान भी
Jharkhand Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें उन्होंने महिलाओं के लिए दिल घोलकर घोषणाएं की है. आइये जानें अमित शाह ने अपने रैली में क्या कहा है?
Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इस संकल्प पत्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में प्रस्तुत किया. भाजपा ने इसमें कई प्रमुख वादे किए हैं. जैसे 'गोगो दीदी योजना' के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा, साथ ही दिवाली और रक्षाबंधन पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा भी की है. संकल्प पत्र जारी करते समय भाजपा ने कहा कि यह चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का भी है.