झारखंड कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया बड़ा झटका, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में समन
लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है. मामले में सुनवाई 11 जून को होगी, जिसमें राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा गया है.
लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है. मामले में सुनवाई 11 जून को होगी, जिसमें राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा गया है. बीजेपी नेता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ रांची कोर्ट में परिवाद दायर किया है.
इस मामले की गवाही और सुनवाई के बाद राहुल गांधी को पहले भी समन जारी किया जा चुका है. उधर, राहुल गांधी ने ट्रायल कोर्ट के समन को झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. गौरतलब है कि साल 2018 में राहुल गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन में अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अभियोजक नवीन झा के वकील विनोद साहू ने इसकी जानकारी दी है.
2018 में राहुल ने अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की थी
इसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोबारा समन जारी किया है. सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता. कांग्रेसी एक हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते. ये सिर्फ बीजेपी में ही संभव है. इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए बीजेपी नेता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.