Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के बीच बैठक हुई, जिसमें दोनों ने मिलकर एक समझौता किया है. तय हुआ है कि आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पहले आरजेडी 15 से 18 सीटों की मांग कर रही थी, जिससे बात अटक गई थी, लेकिन अब दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है.
2019 के चुनावों में भी आरजेडी ने 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था. झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और कांग्रेस पहले ही 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी हैं. इससे आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के लिए केवल 11 सीटें बची थीं, जिससे आरजेडी में नाराजगी बढ़ गई थी. लेकिन अब इस नाराजगी को दूर कर लिया गया है.