Jharkhand: सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई स्पेनिश महिला ने क्यों कहा, मुझे भारत आने का मलाल नहीं!

Jharkhand: 2 मार्च को अपने साथी के साथ बाइक से भारत भ्रमण पर निकली स्पेनिश महिला के साथ झारखंड के दुमका में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था. इस घटना को लेकर महिला ने आपबीती सुनाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत आने का कोई मलाल नहीं है.

calender

Jharkhand Gang rape with Spanish woman: झारखंड के दुमका जिले में पिछले सप्ताह कथित तौर पर एक स्पेनिश पर्यटक के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था. 2 मार्च को स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और लूटपाट किया गया था. इस घटना को लेकर पीड़िता ने आपबीती सुनाई है. स्पेनिश महिला ने कहा है कि उसे भारत आने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि वह देश में लगभग 20 हजार किलोमीटर की सुरक्षित यात्रा कर चुकी है.

स्पेनिश महिला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपना भर्मण जारी रखेंगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा भारत के लोग अच्छे हैं मैं लोगों को दोष नहीं देती बल्कि अपराधियों को दोष देती हूं.

भारत आने का मुझे अफसोस नहीं है

पीड़िता ने कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया में हर कोई मुझसे यह कहने की उम्मीद करता है कि भारत मत जाओ लेकिन, जीवन उससे कहीं अधिक जटिल है. मेरे साथ जो हुआ वो कहीं और भी हो सकता था. अभी कुछ समय पहले, मध्य अमेरिका में बेलीज़ में यात्रा कर रहे एक जोड़े के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उसने आगे कहा, मैंने अपना घर छोड़ दिया और जोखिम उठाया, लेकिन मुझे इसका अफसोस नहीं है. दुर्घटनाएँ कहीं भी हो सकती हैं, यहाँ तक कि आपके घर की सुरक्षा के भीतर भी.

स्पेनिश महिला ने कहा हम जल्द ही दोबारा यात्रा शुरू करेंगे

महिला ने आगे कहा कि स्पेन में जोड़े का समय सिर्फ एक ब्रेक है और वे जल्द ही सड़क पर वापस आएंगे. “हम नहीं जानते कि कब, लेकिन हमें यकीन है कि हम जारी रखेंगे. हमने पहले ही योजना बनाना शुरू कर दिया है. महिला से पुछा गया कि वह देश का दौरा करने वाले खासकर महिलाओं के लिए कुछ सलाह देना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें मेरी सलाह है कि वे घर से बाहर निकलें, यात्रा करें और बिना किसी डर के ऐसा करें. हालांकि, अगर आप डेरा डाल रहे हैं, तो ऐसी जगह डाले जहां से सड़क दूर न हो. साथ ही आपके फोन के लिए सिग्नल हो और आप आसानी से मदद मांग सकें.

2 मार्च को महिला के साथ हुआ था गैंगरेप

झारखंड पुलिस ने कहा कि 28 वर्षीय स्पेनिश महिला के साथ शुक्रवार को बल्तकार किया गया. राज्य की राजधानी रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमा हाट में उस वक्त कथित तौर पर गैंगरेप किया गया जब महिला अपने पति के साथ तंबू में सो रही थी. महिला ने कहा कि हमने रात गुजारने के लिए वह जगह चुनी क्योंकि वह शांत और सुंदर थी. हमने सोचा कि अगर हम यहां अकेले रहेंगे तो ठीक रहेगा. First Updated : Thursday, 21 March 2024

Topics :