Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बीच राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल सी. पी राधाकृष्णन ने राजभवन में मिलने के लिए शाम 5: 30 बजे का समय दिया है.
इस दौरान JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर बहुमत पेश करेंगे. उनके पास बहुमत है और राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है. वहीं दूसरी और हेमंत सोरेन की PMLA कोर्ट में पेशी चल रही है.
झारखंड के राज्यपाल ने झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राजभवन में मिलने के लिए शाम 5:30 बजे का समय दिया है.
झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी. को पत्र लिखा है. राधाकृष्णन को आज दोपहर 3 बजे राजभवन में सभी विधायकों के साथ मिलने के लिए कहा गया ताकि वह उन्हें आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और "उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है" First Updated : Thursday, 01 February 2024