Jharkhand: ATM से पैसे निकालने जा रहें थे CISF के दो जवान, तेज़ रफ्तार से आ रहे वाहन ने मारी दोनों को जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत
सीआईएसएफ (CISF) के दो जवानों की मौत की सड़क हादसे से दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना झारखंड के रामगढ़ की बताई जा रही है, इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस जाँच में जुट गयी है।
हाइलाइट
- इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईएसएफ (CISF) के डिप्टी कमांडेंट बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया दोनों जवानों के पास से उनके ATM कार्ड मिले हैं, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की वह दोनों देर रात को ATM से पैसे निकालने के लिए जा रहे थे।
रामगढ: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में एक सड़क हादसे से दो CISF जवानों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर घटनास्थल पहुंची पतरातू पुलिस ने दोनों जवानों को तत्काल ही हॉस्पिटल भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना पीटीपीए (PTPS) के रोड नंबर - 4 के करीब घटित हुई। जानकारी के मुताबिक देर रात पैदल जा रहे सीआईएसएफ (CISF) के दो जवानों को एक अज्ञात वाहन आकर टकरा गया। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने दोनों को तत्काल ही हॉस्पिटल भिजवाया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीवीयूएनएल (PVUNL) में सुरक्षा की दृष्टि से अपनी ड्यूटी पर तैनात दो सीआईएसएफ (CISF) के जवान धर्मपाल और अरविंद एम की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। बता दें, की सीआईएसएफ (CISF) जवान धर्मपाल दिल्ली का रहने वाला था और जबकि अरविंद एम केरल के तिरुअनंतपुरम का निवासी था। दोनों की उम्र 30 से 35 के बीच थी। इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईएसएफ (CISF) के डिप्टी कमांडेंट बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया दोनों जवानों के पास से उनके ATM कार्ड मिले हैं, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की वह दोनों देर रात को ATM से पैसे निकालने के लिए जा रहे थे।
इसके आलावा घटनास्थल पर वहां मौजूद एक वाहन क्षतिग्रस्त पाया गया है, जो रांची में टाटा कंपनी के शोरूम का है। पुलिस ने दोनों जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शाम तक उन दोनों को एअरलिफ्ट करके परिजनों को सौंप दिया जायेगा। पतरातू पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। वाहन ने इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी थी की उनमें से एक सीआईएसएफ (CISF) करीबन 20 फीट की दूरी पर जा गिरा था। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।