Jharkhand Politics: गठबंधन के विधायक पहुंचे हैदराबाद, 5 और 6 फरवरी को विधानसभा सत्र बुलाया
Jharkhand Politics: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के विधायक शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे.
Jharkhand Politics: झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल चुका है. वहीं आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके बाद जेएमएम और कांग्रेस विधायक तेलंगाना के हैदराबाद के एक निजी रिसॉर्ट में पहुंच चुके हैं.
वहीं इस दौरान हैदराबाद से कांग्रेस नेता अनिल कुमार यादव कहते हैं, "हमें सभी विधायकों को लियोनिया रिसॉर्ट में ठहरने की जिम्मेदारी दी गई थी. वे यहां 2-4 दिनों तक रुक सकते हैं."
#WATCH | Hyderabad | Congress leader Anil Kumar Yadav says, "We were given the responsibility to accommodate all the MLAs at Leonia resort. They might stay here for 2-4 days." pic.twitter.com/CX221WhWPC
— ANI (@ANI) February 2, 2024
वहीं अब इसी के साथ ये भी खबर सामने आ रहीं है कि कैबिनेट ने बहुमत हासिल करने के लिए 5 और 6 फरवरी को विधानसभा सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में झारखंड सरकार को विश्वास और बहुमत का प्रदर्शन करेगी. जिसमें राजीव रंजन एडवोकेट जनरल बने रहेंगे. इसके साथ ही 9 फरवरी से 29 फरवरी तक चलने वाला बजट सत्र रद्द कर दिया गया है.
जेएमएम के चंपई सोरेन ने आज झारखंड के सीएम पद की शपथ ली. अगले 10 दिनों में होने वाले फ्लोर टेस्ट में उन्हें बहुमत साबित करना होगा.