PM Modi Dhanbad Visit : 'शरीर का कण-कण, आपको समर्पित करूंगा, मोदी की गारंटी', धनबाद में पीएम की बड़ी बातें

PM Modi Dhanbad Visit: प्रधानमंत्री ने अपेन भाषण में कहा कि 'शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है.'

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में रोड शो किया
  • इंडिया गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी- PM

PM Modi Dhanbad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड को बड़ी सौगातें दीं. पीएम ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा 35700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया गया. यहां लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के बारे में बात करते हुए इसे उत्साह भरने वाला बताया.

1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं जहां पर उन्होंने धनबाद में रोड शो किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित भी किया. कई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा 35700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया गया

2- पीएम ने झारखंड के धनबाद में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं मेरा कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप मुझे इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हैं. आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं, क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा की नहीं खपाऊंगा? शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है.'

3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'यहां JMM और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का. इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपको लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों की लाइन लगा दी.'

4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इंडिया गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है. पीएम ने कहा कि 'इन लोगों के पास जनता का हक छीना, इस सरकार में मौज की है. जबकि हमारी कोशिश है कि जो आपका अधिकार है वो सीधा-सीधा आपको मिले. मोदी के ऐसे ही कामो ने इंडिया गठबंधन के जो बिचौलियों हैं उनका कमीशन बंद कर दिया है.'

5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'झारखंड में तेज विकास के लिएकानून व्यवस्था का अच्छा होना बहुत जरूरी है. यहां पर शासन-प्रशासन सब ईमानदार होने चाहिए. पीएन ने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 'लेकिन जब से यहां JMM और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं. पीएम ने कहा 'JMM मतलब, 'जमकर के खाओ.'

calender
01 March 2024, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो