RIL 46th AGM 2023: 19 सितंबर को लॉन्च होगा Jio Air Fiber, रिलायंस AGM मीटिंग में ऐलान

Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी की तरफ से कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. आज मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर का ऐलान कर दिया है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

RIL 46th AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)  की आज 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) हो रही है. जिसमें एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कार्यवाही शुरू की है. यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा है. मुकेश अंबानी की तरफ से कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. आज मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर (Jio Air Fiber)  का ऐलान कर दिया है. 

जियो एयरफाइबर की लॉन्च डेट का ऐलान

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो एयरफाइबर के लिए 150,000 कनेक्‍शन प्रति दिन दिए जा सकते हैं. इसके लॉन्च की तारीख का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि जियो एयरफाइबर का लॉन्च 19 सितंबर को होगा. इस दिन गणेश चतुर्थी भी है.

1 करोड़ से अधिक परिसर जियो फाइबर से जुड़े हैं

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में मुकेश अंबानी ने कहा कि '1 करोड़ से ज्यादा परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा.

बता दें कि जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राॅडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के आने से कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

calender
28 August 2023, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो