कर्नाटक में बोले जेपी नड्डा: विकास की गंगा बहती रहे इसलिए वोट मांगने आया हूं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप ने शिगगांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब भष्ट्राचार है।

calender

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप ने शिगगांव में एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान कर्नाटक के शिगगांव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'कांग्रेस का मतलब कमीशन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण है। मैं यहां सभी से विकास के लिए मतदान करने की अपील करने आया हूं'


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अभी से कुछ देर बाद बोम्मई जी विधानसभा के लिए अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। ये नामांकन पत्र मात्र विधायक का नहीं है, ये कर्नाटक को देने वाली दिशा को आगे बढ़ाने का एक रास्ता है। कर्नाटक में विकास चलता रहे, निरंतर चलता रहे। जो मोदी जी का आशीर्वाद है उससे कहीं कर्नाटक वंचित न रह जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'यहां की भीड़ में जो उमंग और उत्साह है, वह निश्चित रूप से बताता है कि आप सभी ने अगले 5 वर्षों के लिए बोम्मई जी को वापस लाने का फैसला किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कर्नाटक के हर कोने में विकास हो रहा है, आपको भाजपा को वोट देना चाहिए! उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 'कमल' को जिताएं, बीजेपी को जिताएं! कर्नाटक मोदी जी के आशीर्वाद से विहीन न हो, विकास की दौड़ में कभी पीछे न रहे। यह आप सभी को केवल 'कमल' चुनकर सुनिश्चित करना चाहिए।'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'विकास हमारा नारा है। भाजपा के नेतृत्व में, कर्नाटक ने समृद्धि की दिशा में काफी प्रगति की है; समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याण सुनिश्चित करने से लेकर, यह देश में सबसे ज्यादा एफडीआई गंतव्य रहा है।' First Updated : Wednesday, 19 April 2023