दंड नहीं न्याय! महिलाओं को क्यों सुनना चाहिए PM मोदी का संबोधन

PM narendra Modi: आज देशभर में आजादी का महोत्सव यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कड़ा रुख दिखाया है. उन्होंने अपने संबोधन में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर भी हमला बोला है.

calender

PM narendra Modi: आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस का धूम देखने को मिल रहा है. लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने लाल किला के प्राचीर से देशवासियों को पहली बार संबोधित किया है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महिलाओं और बेटियों के हित में कई बातें कही है. उन्होंने बांग्लादेश हिंसा, महिला अत्याचार का जिक्र किया साथ ही मेडिकल के छात्रों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ  के साथ अत्याचार को लेकर भी अपनी बात रखी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपना दर्द व्यक्त करना चाहता हूं. एक समाज के तौर पर हमें महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा.'' मैं इस आक्रोश को महसूस कर सकता हूं. उन्होंने आगे कहा कि देश को, समाज को, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा.

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी- पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. पीएम मोदी का कहना था कि भ्रष्टाचारियों से निपटकर रहूंगा. उन्होंने कहा कि क्या कोई सोच सकता है कि मेरे देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचार का महिमामंडन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के बीज बोने का प्रयास हो रहा है वो स्वस्थ समाज के लिए चुनौती है. उन्होंने आगे कहा कि हम राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हम बदनीयती वालों को नेक नियत से जीतेंगे. हमारा देश भ्रष्टाचार की दीमक से परेशान रहा है. अन्याय के प्रति उसका गुस्सा राष्ट्र की प्रगति में रुकावट देता है. उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए काम किया है और मुझे अपनी प्रतिष्ठा भी चुकानी पड़े तो चुकाऊंगा.

महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर प्रहार

समाज से मैं यह भी कहना चाहूंगी कि जब महिलाओं पर बलात्कार और अत्याचार की घटनाएं होती हैं तो उस पर व्यापक चर्चा होती है, लेकिन जब ऐसी राक्षसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को सजा दी जाती है तो वह खबरों में नहीं दिखती, बल्कि एक कोने तक ही सीमित रहती है समय की मांग है कि सजा पाने वालों पर व्यापक चर्चा की जाए ताकि यह पाप करने वाले समझें कि इससे फांसी होती है, मुझे लगता है कि यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है.'  परिवारवाद पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें भारत की राजनीति को जाति-आधारित और वंशवादी राजनीति से मुक्त करने की आवश्यकता है. हम जल्द ही ऐसे एक लाख युवाओं को आगे लाना चाहते हैं जिनके परिवार में कोई राजनीतिक जुड़ाव नहीं है.

देश की बेटियां नेतृत्व कर रही हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से देश की बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश की महिलाएं न सिर्फ अपनी भागीदारी बढ़ा रही है बल्कि नेतृत्व भी कर रही हैं. उन्होंने कहा महिलाएं हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं. डिफेंस सेक्टर में महिलाएं जोरो शोरो से हिस्सा ले रही है और अपना दम-खम दिखा रही हैं. उन्होंने महिला विकास मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाएं नवाचार, रोजगार उद्यमिता में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''यह भारत का स्वर्ण युग है.


First Updated : Thursday, 15 August 2024