बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को कर्नाटक हाई कोर्ट के जज ने कहा 'मिनी पाकिस्तान', Video देख जस्टिस पर फूटा लोगों का गुस्सा

Karnataka High Court : कर्नाटक हाई कोर्ट के एक जस्टिस ने बेंगलुरु के एक मुस्लिम बहुल इलाके को मिनी पाकिस्तान कह दिया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Karnataka High Court: कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद एक मामले की सुनवाई करते हुए बेंगलुरु के एक हिस्से को मिनी पाकिस्तान कह दिया. उनकी इस टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने बेंगलुरु के गोरी पाल्या नामक इलाके को मिनी पाकिस्तान करारा देते हुए कहा कि यहां पुलिस भी जाने से डरती है. अब इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं. 

वीडियो में जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गोरी पाल्या भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है और यह एक वास्तविकता है. इसके बाद श्रीशानंद को मुस्कुराते हुए देखा गया.

"बेंगलुरु के मिनी पाकिस्तान में पुलिस कर्मियों को..."

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद ने कहा,  "मैसूर रोड फ्लाईओवर पर जाइए. हर ऑटो रिक्शा में 10 लोग सवार होते हैं. यह लागू नहीं होता, क्योंकि मैसूर रोड फ्लाईओवर गोरी पाल्या से बाजार तक पाकिस्तान में है. भारत में नहीं. यह वास्तविकता है. आप चाहे कितने भी सख्त पुलिस अधिकारी को वहां तैनात कर दें, उन्हें वहां पीटा ही जाएगा."

जज पर फूटा लोगों का गुस्सा

कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा जज पर फूट रहा है. लोग जज को उल्टा सीधा कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि एक जज द्वारा इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद अनुचित है.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक भारतीय संवैधानिक न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा दूसरे धर्म के साथी नागरिकों को पाकिस्तानी कहना आश्चर्यजनक है.

एन.एस.एम. शाहुल हमीद नाम के एक यूजर ने लिखा - "IAS/IPS/IRS की तरह न्यायाधीशों की नियुक्ति भी कम से कम भारत के संविधान पर उचित शिक्षित परीक्षण के बाद की जानी चाहिए, न कि तथाकथित कॉलेजियम के माध्यम से, जहां व्यक्तिगत पक्षपातपूर्ण चयन संभव है."
 

calender
19 September 2024, 03:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो