सनातन को नष्ट करने के लिए इंडिया गठबंधन; सिंधिया का बड़ा बयान, जानें क्यों कहा ऐसा?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए बयान की निंदा की है

Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म के ऊपर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस तीखी टिप्पणी को लेकर लगातार कई पार्टियां जमकर विरोध कर रही है.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए बयान की निंदा की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता ने कहा, ''इंडिया गठबंधन जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी कर रहा है. उसकी जितनी भी निंदा करें वह कम है. उनका (इंडिया गठबंधन) कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए, उसको नष्ट हो जाना चाहिए. यह इंडिया गठबंधन का असली चेहरा है, जो मैं जनता के सामने रखना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, " यह 28 दलों का गठबंधन देश को विनाश के रास्ते पर ले जाने, सनातन को नष्ट करने, भ्रष्टाचार को व्यापक करने और तृष्टिकरण को बढ़ावा देने के लिए है. यह ही इनका असली चेहरा है." बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दोनों जन आशीर्वाद यात्रा के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. 

उदयनिधि ने कही थी ये बात 

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इनको जड़ से खत्म कर देना चाहिए.

calender
07 September 2023, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो