नए साल के स्वागत में पहाड़ों पर बढ़ी पर्यटकों की भीड़, हाईवे पर लगा भारी जाम

नए साल के आगमन में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पर्यटकों का पहाड़ों की ओर रुख शुरू हो गया है. ल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की कतार बढ़ गई है. कैंची धाम में भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. वहीं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हाईवे के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Nainital Tourism: नए साल के जश्न का खुमार शुरू हो चुका है और उत्तराखंड के पहाड़ पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं. नैनीताल जिले में अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. कैंची धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. वहीं, बढ़ती भीड़ के चलते हाईवे पर जगह-जगह जाम लगने लगा है. बता दें कि रविवार की सुबह से भवाली से कैंची धाम तक वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गईं. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई. कैंची धाम में हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जिससे पर्यटन विभाग की पार्किंग फुल हो गई. मजबूरी में कई लोगों को पांच किलोमीटर दूर अपने वाहन पार्क कर मंदिर तक पैदल जाना पड़ा.

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

आपको बता दें कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भवाली, कैंची और खैरना की पुलिस टीम हाईवे पर तैनात रही. साथ ही, सीपीयू की विशेष टीम भी निगरानी करती दिखी. बावजूद इसके, कई बार वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे.

प्रकृति का आनंद लेते पर्यटक

इसके अलावा आपको बता दें कि शनिवार की बारिश के बाद रविवार को खिली गुनगुनी धूप ने पर्यटकों का मन मोह लिया. बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद उठाते दिखे. शाम होते-होते अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की भीड़ और बढ़ गई, जिससे रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भी दबाव बढ़ा.

calender
29 December 2024, 04:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो