कटक के निर्गुंडी के पास डिरेल हुई कमाख्या एक्सप्रेस, पटरी से उतरीं 11 बोगियां
Kamakhya Express derailed: ओडिशा के चौद्वार क्षेत्र में मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास 30 मार्च कमाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. पूर्व तट रेलवे के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है. राहत कार्य के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर भेजी गई है.
Kamakhya Express derailed: आज यानी 30 मार्च को ओडिशा के चौद्वार क्षेत्र में मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद पूर्व तट रेलवे (ECoR) के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, "हमें 12551 कमाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ कोचों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है. 11 एसी कोच डिरेल हो गए हैं, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है. हमारी प्राथमिकता रुकी हुई ट्रेनों को दूसरे मार्गों पर भेजना और बहाली कार्य शुरू करना है. दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा उपकरण तुरंत भेजे गए हैं." इस घटना के बाद रेलवे के डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी. रेलवे प्रशासन फिलहाल बहाली कार्य में जुटा हुआ है और प्रभावित मार्गों पर यातायात सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं.