Kamalnath News : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि दोनों जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. कमलनाथ और नकुलनाथ अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. हालांकि इस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंनें कहा कि कमलनाथ सोनिया गांधी परिवार के बहुत करीबी नेता हैं और वह ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकते.
हालांकि इस मामले को लेकर किसी की और से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स की प्रोफाइल से कांग्रेस का जिक्र हटा दिया है. वहीं कमलनाथ के कुछ समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर बायो और तस्वीरें बदल दी हैं. इसके लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ बीजेपी में जा सकते हैं.
कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बीच कल सोशल मीडिया में कलमनाथ और नुकलनाथ की पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर वायरल होने लगी. हालांकि देर शाम तक इस तस्वीर के बारे में कहा जाने लगा कि सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही तस्वीर 5 साल पुरानी है.
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पत्रकारों के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी सोनिया गांधी का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. क्योंकि कमलनाथ गांधी परिवार के सबसे करीबी रहे हैं. कमलनाथ वह व्यक्ति हैं जिसने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के पीछे खड़े होकर की थी.
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे बीजेपी की अफवाह है. ऐसी कोई बात नहीं हैं. अगर मैं कोई इस तरह का कदम उठाता हूं, तो सबसे पहले इसकी जानकारी मीडिया को दूंगा.
मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों ऐसी चर्चा है कि कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज चल रहे हैं. इसके बाद से उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में जाना कम कर दिया है. ऐसी चर्चा को इस वजह से भी हवा मिल रही है. हालांकि उनके करीबी जीतू पटवारी को ही मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का आमंत्रण दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण का बहिष्कार करके भगवान राम का अपमान किया है. इस घटना से अगर कमलनाथ के दिल में दर्द है तो वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. First Updated : Saturday, 17 February 2024