पहले कहा जहरीला और विनाशकारी, फिर कंगना ने राहुल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
Kangana Ranaut on Rahul Gandhi: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने सरकार और SEBI को घेरा था. जिस पर अब कंगना ने राहुल पर पलटवार किया है और उन्हें जहरीला, विनाशकारी जैसे शब्दों से संबोधित किया है. पढ़िए पूरी खबर
Kangana Ranaut on Rahul Gandhi: हिंडनबर्ग मामले पर देशभर में जमकर सियासत हो रही है. विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि सत्ता पक्ष के भी कुछ नेता विपक्ष को जिम्मेदार ठहरा रहा है. हाल ही में अभिनेत्री से नेता बनीं और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंगना ने राहुल गांधी पर हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट और SEBI की अध्यक्ष माधबी बुच पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के लिए कुछ हैरान कर देने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल किया है.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,'वह (राहुल गांधी) कटु, जहरीले और विनाशकारी हैं...उनका एजेंडा यह है कि अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वह इस देश को तबाह कर सकते हैं. हमारे शेयर बाजार को टार्गेट करने वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, वह एक बेकार की बात साबित हुई है." कंगना आगे कहती हैं,'वह (राहुल गांधी) जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहें. '
रविवार को गांधी ने अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लगाए गए ताजा आरोपों के बाद भारत के शेयर बाजार की ईमानदारी के बारे में सख्त चेतावनी जारी की. उन्होंने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच से जुड़े संभावित हितों के टकराव के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सेबी चीफ बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है और सरकार से जवाब मांगा.
राहुल गांधी ने वीडियो संदेश में कहा, 'विपक्ष के नेता के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपके ध्यान में लाऊं कि भारतीय शेयर बाजार में काफी जोखिम है, क्योंकि शेयर बाजार को कंट्रोल करने वाली संस्थाएं समझौता कर चुकी हैं.' क्रिकेट का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, 'यह एक धमाकेदार आरोप है, क्योंकि इसमें आरोप लगाया गया है कि अंपायर खुद समझौता कर चुका है... सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है?'