Kangana Ranaut on Atul Subhash suicide case: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. आरोप है कि पत्नी द्वारा उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने 9 दिसंबर को अपनी जान दे दी. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत का बयान सामने आया है, जिसने विवाद को जन्म दे दिया है. कंगना ने जहां घटना पर दुख व्यक्त किया, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि "99% शादियों में पुरुष ही दोषी होते हैं."
अपनी मौत से पहले अतुल सुभाष ने करीब डेढ़ घंटे का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा.जिसमें अतुल सुभाष ने पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. इस घटना ने भारत के कानूनी तंत्र और वैवाहिक जीवन से जुड़े मसलों पर एक नई बहस छेड़ दी है. कंगना रनौत के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ नौ मामले दर्ज कराए थे और उन पर करोड़ों की उगाही का दबाव डाला, जो उनकी क्षमता से परे था. इस घटना ने वैवाहिक जीवन में कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कंगना रनौत ने इस घटना को "दिल दहला देने वाला" बताते हुए कहा कि "एक गलत महिला के उदाहरण से उन महिलाओं की पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जो रोज उत्पीड़न झेलती हैं." उन्होंने यह भी कहा कि "99% शादियों में पुरुष ही दोषी होते हैं." उनके इस बयान पर कई लोगों ने असहमति जताई और इसे पक्षपाती करार दिया.
इस घटना ने पुरुषों के अधिकारों और महिलाओं के खिलाफ झूठे मामलों के दुरुपयोग को लेकर बहस छेड़ दी है. जहां एक ओर कुछ लोग अतुल के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं, वहीं कंगना के बयान ने मुद्दे को और अधिक जटिल बना दिया है. यह मामला भारत में वैवाहिक संबंधों और कानूनी तंत्र को लेकर नई बहस का कारण बन गया है.
First Updated : Wednesday, 11 December 2024