3 कृषि कानूनों को दोबारा लाना चाहती हैं कंगना, सरकार ने किसानों से MSP समेत कई मुद्दों पर की बात

फिल्म अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने केंद्र सरकार से किसान हितैषी तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की है. सोमवार को मंडी जिले के सात दिवसीय ख्योड नलवाड़ मेला के समापन अवसर पर कंगना रनौत ने पत्रकारों से बात करते हुए वहां कि मुझे पता है कि मेरे इस बयान का विरोध होगा. देश के विकास में किसानों की अहम भूमिका है.

JBT Desk
JBT Desk

फिल्म अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने केंद्र सरकार से किसान हितैषी तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की है. सोमवार को मंडी जिले के सात दिवसीय ख्योड नलवाड़ मेला के समापन अवसर पर कंगना रनौत ने पत्रकारों से बात करते हुए वहां कि मुझे पता है कि मेरे इस बयान का विरोध होगा. देश के विकास में किसानों की अहम भूमिका है.

तीनों कृषि कानूनों का कुछ ही राज्यों में विरोध हुआ था. किसान समृद्ध बने. तीनों कानूनों को वापस लाने की दिशा में खुद आगे आना चाहिए. मैं खुद किसान परिवार से संबंध रखती हूं. मैं किसानों का दर्द समझती हूं. मेरे विरुद्ध किसानो को भड़काया गया हैं. एक दिन सच्चाई सामने आएगी तो किसान भी समझ जाएंगे कौन सही कौन गलत था. कंगना ने कहा कि वह देश हित में कोई भी बड़ी कुर्बानी देने को तैयार हैं.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले उठा मुद्दा

कंगना का ये बयान ऐसे समय में आया है. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच आज शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के साथ हम तब तक संवाद करेंगे, जब तक मसलों का समाधान नहीं हो जाता. यह तो शुरुआत है. हम सभी मुद्दों पर बैठकर बात करेंगे और हर मसले का समाधान निकालने का प्रयास होगा.

MSP को मजबूत करने के सुझाव मिले- शिवराज सिंह चौहान

किसानों से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हमें MSP को मजबूत करने के सुझाव मिले हैं. हम उन पर विचार करेंगे.’ कृषि मंत्री ने इस मौके पर वादा किया कि हम किसानों के साथ हर मंगलवार को मीटिंग करेंगे और पूरे देश के किसानों से बातचीत की जाएगी.

calender
24 September 2024, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!