Kanhaiya Kumar: महाराष्ट्र चुनाव में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी की रील्स ने लगाई आग! कन्हैया कुमार भी कूदे
Kanhaiya Kumar: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है.
Kanhaiya Kumar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होने हैं, इस बीच देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर कन्हैया कुमार की टिप्पणी चर्चा का विषय बन गई है. एक चुनावी रैली के दौरान कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस का बगैर नाम लिए कहा कि जनता पर ही सिर्फ धर्म बचाने की जिम्मेदारी क्यों हो? कन्हैया ने कहा कि ऐसा न हो कि जनता धर्म बचाती रहे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती रहें.
दरअसल, महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव से पहले धर्म को लेकर राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है. कांग्रेस के चर्चित नेता कन्हैया कुमार भी इसमें अब कूद गए हैं. नागपुर में एक रैली के दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने फडणवीस की पत्नी को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली कहा है. कन्हैया की इस टिप्पणी पर बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और इसे मराठी महिला के सम्मान से जोड़ दिया है.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं, वहीं 23 नवंबर को महारष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा. कन्हैया की टिप्पणी का मुद्दा महाराष्ट्र में अब गरम होता जा रहा है. जानकारों का कहना है कि इस मसले को लेकर विवाद और भी बढ़ सकता है. कन्हैया कुमार जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. नागपुर में कन्हैया कुमार दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस कैंडिडेट प्रफुल्ल गुडाधे के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे.
दरअसल, नागपुर के दक्षिण-पश्चिम सीट से ही देवेंद्र फडणवीस भी मैदान में हैं. ऐसे में कन्हैया कुमार ने सीधा निशाना उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर साधा है. कन्हैया कुमार ने कहा कि यदि यह धर्म युद्ध है तो धर्म को बचाने में क्या नेताओं के बच्चे भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह कहां का न्याय है कि जनता धर्म बचाए और नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि जनता धर्म के लिए जिम्मेदार कैसे हो सकती है, जबकि डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती हैं.