कन्नौज में टला बड़ा हादसा, LPG गैस टैंकर में लगी आग... ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान – क्या हुआ अगली घड़ी में?

कन्नौज में एक बड़ा हादसा टल गया जब जीटी रोड पर एलपीजी गैस टैंकर में आग लग गई. ड्राइवर ने जैसे-तैसे केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक एक घंटे तक रुक गया. अगर समय रहते दमकल और पुलिस की मदद नहीं आती तो ये एक बड़ा हादसा हो सकता था. पूरी घटना के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kannauj Highway: कन्नौज में रविवार की सुबह जीटी रोड हाईवे पर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया. यह घटना तेराजाकेट अंडरपास पुल के पास हुई, जब एक एलपीजी गैस टैंकर में अचानक आग लग गई. टैंकर के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचाई, लेकिन आग लगने के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लगभग एक घंटे तक वाहनों का आवागमन रुक गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.

टैंकर में आग लगते ही ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

रविवार सुबह करीब 10 बजे छिबरामऊ से गुरसहायगंज की ओर जा रहा यह एलपीजी टैंकर अचानक तेराजाकेट के पास आग की चपेट में आ गया. जैसे ही टैंकर की केबिन में आग लगी, ड्राइवर महेंद्र सिंह ने समझदारी दिखाते हुए केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान केबिन से तेज लपटें उठने लगीं और आग तेजी से फैलने लगी.

हाईवे पर एक घंटा हुआ ट्रैफिक बंद

आग लगने के कारण जीटी रोड पर वाहनों का आना-जाना करीब एक घंटे तक रुक गया. इस घटना की सूचना मिलने पर एनएचआई टीम के पेट्रोलिंग अधिकारी उदय चौधरी, कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचे. आधे घंटे के अंदर दो दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना के समय टैंकर में था 18 टन एलपीजी गैस

गौरतलब है कि टैंकर में लगभग 18 टन एलपीजी गैस लोड थी और अगर आग पूरी तरह से फैल जाती, तो यह एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, पुलिस और दमकल टीम के समय पर पहुंचने से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका. ड्राइवर महेंद्र सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण केबिन में पहले धुआं दिखाई दिया, और फिर देखते ही देखते आग लग गई. इस दौरान उनके पास जो दो हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और अन्य सामान था, वह जलकर राख हो गया.

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बड़ा हादसा टला

ग्रामीणों का कहना था कि अगर समय रहते पुलिस और दमकल वाहन नहीं पहुंचते तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस और एनएचआई टीम की तत्परता से हादसा टल गया और सभी लोग सुरक्षित रहे. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि यदि प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं की मदद तुरंत मिल जाए, तो बड़ी से बड़ी दुर्घटना भी टल सकती है.

calender
30 March 2025, 11:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो