Karnataka Acid Attack: कर्नाटक में युवक ने छात्राओं पर डाला तेजाब, दो हमलावर गिरफ्तार

Karnataka Acid Attack: सूत्रों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब एक युवक अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब और टोपी पहनकर 17 वर्षीय लड़की के पास आया और उस पर तेजाब छिड़क दिया.

JBT Desk
JBT Desk

Karnataka Acid Attack: मंगलुरु में कदबा तालुक के एक सरकारी कॉलेज के तीन नाबालिग छात्राओं पर सोमवार सुबह एक 23 वर्षीय युवक तेजाब फेंक दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घटना के बाद लड़कियों को एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. ये हमला तब किया गया जब छात्राएं कॉलेज के गलियारे में बैठकर प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.'

मिली जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने वाला लड़का अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब और टोपी पहनकर आया, और 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब छिड़क दिया. वह और उसके बगल में बैठी कॉलेज की दो अन्य छात्राएं मामूली रूप से झुलस गईं. 

लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा 

हमले के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन घटना के गवाह रहे स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. अधिकारी ने कहा, 'पीड़ितों को कदबा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने परिवारों को उन्हें बेहतर इलाज के लिए मंगलुरु ले जाने की सलाह दी, क्योंकि जलन ज्यादा थी.'

पुलिस कर रही पूछताछ 

दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक सीबी रश्यांत ने कहा कि आरोपी का नाम अबिन है. वह केरल के कासरगोड जिले का रहने वाला है और एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. एसपी ने कहा, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता भी केरल की है. हमलावर और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय के हैं.'

'तुम किसी की नहीं हो सकती'

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने बयान में बताया कि एसिड अटैक के पीछे एकतरफा प्यार है. आरोपी एमबीए छात्र अबीन ने तीनों छात्रओं में से एक से अपने प्यार का इजहार किया था. छात्रा ने प्रस्ताव ठुकरा दिया और पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही. इसके बाद गुस्साए अबीन ने छात्रा पर एसिड अटैक किया. इस दौरान वहां मौजूद दो अन्य छात्राएं भी एसिड का शिकार हो गईं. जब आरोपी अबीन ने छात्रा पर हमला किया तो उसने कहा कि 'अगर तुमने मुझे ठुकरा दिया तो तुम किसी और की नहीं हो सकती. पुलिस ने बताया कि केरल के मलप्पुरम जिले के नेलांबूर निवासी आरोपी छात्र अबीन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

calender
04 March 2024, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो