Karnataka Assembly Election 2023: अजान की आवाज सुनते ही राहुल गांधी ने रोका अपना भाषण , वीडियो वायरल

आज राहुल गांधी जब जनसभा को संबोधित कर रहे है उसी दौरान उनका एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अजान की आवाज सुनकर अपने भाषण को रोका

calender

कर्नाटक में सभी पार्टियो विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज कर्नाटक के तुमकुरू में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे है। आज राहुल गांधी जब जनसभा को संबोधित कर रहे है उसी दौरान उनका एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अजान की आवाज सुनकर अपने भाषण को रोका और इसके बाद रौली में मौजूद लोगों को आवाज आते ही उन्होंने इशारे में उन्हे चुप करने के संदेश दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक की चुनावी रैली को केंद्र सरकार पर निशाना बनाते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री को यह समझना होगा यह चुनाव किसी एक व्यक्ति का नहीं है। नरेंद्र मोदी का नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम अपने भाषणों में सीएम बोम्मई और बी एस येदियुरप्पा का नाम तक नहीं लेते है तो केवर अपने महिमामंडन करते है।

पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक के तुमकुरू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था। भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी। पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते हैं उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं।' First Updated : Monday, 01 May 2023