Karnataka Assembly Elections 2023: कोलार में राहुल गांधी की रैली, जानें अडानी और कमीशन पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कर्नाटक की जनता से चार वादे किए है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • कोलार में राहुल गांधी की चुनावी जनसभा
  • कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से किए चार वादे
  • महिलाओं को हर महीने 2000 रूपये दिए जाएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से चार वादे किए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि 'हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं। पहला, हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा, हर महीने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। तीसरा वादा है कि हर महीने हर परिवार को किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। चौथा योजना है कि हर महीने दो साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए दिए जाएंगे।' 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप 

राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि "प्रधानमंत्री जी अगर आप हजारों करोड़ रुपए अडानी को दे सकते हैं तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं। आपने दिल भर के अडानी की मदद की हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे।"  

कमीशन को लेकर बोम्मई सरकार लगाए आरोप 

राहुल गांधी ने कहा कि "कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन खाया। काम करवाने के लिए बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है। प्रधानमंत्री ने इस खत का जवाब नहीं दिया। खत का जवाब न देने का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने यह बात मान ली है कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है।" 

अडानी मसले पर कहीं ये बात 

राहुल गांधी ने कहा कि "मैंने संसद में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका। यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा।" 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि "मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता। अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है। अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है। इसमें कोई जांच नहीं हो रही है। इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं।"

calender
16 April 2023, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो