कर्नाटक सीएम पद को लेकर मंथन जारी, दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार, आलाकमान से करेंगे मुलाकात

कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा इसके लिए दिल्ली में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की बैठक हो रही है। अब कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंच गए है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने यह पार्टी बनाई है, हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय करने का फैसला पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा गया है। दिल्ली में सोमवार से पार्टी हाईकमान की बैठक हो रही है। अब इस बैठक का हिस्सा बनने के लिए डीके शिवकुमार भी मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए है। 

डीके शिवकुमार ने कहा कि "हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी।" उन्होंने कहा कि "हमारा एक संयुक्त घर है, हमारी संख्या 135 है। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता। वे मुझे पसंद करें या न करें। मैं न तो पीठ पीछे वार करूंगा और न ही ब्लैकमेल।" 

डीके शिवकुमार ने कहा कि "सोनिया गांधी हमारी आदर्श हैं। कांग्रेस सभी के लिए एक परिवार है। हमारा संविधान बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें सभी के हितों की रक्षा करनी होगी।" उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि "20 सीटें जीतना हमारी अगली चुनौती है। हमारा संयुक्त सदन है, मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता। मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं।" 

सोमवार को पूर्व सीएम सिद्धारमैया पार्टी हाईकमान से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इससे पहले डीके शिवकुमार ने शिवकुमार ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने मुझे और सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया है। मैं अपने परिवार और गुरु से मिलने के बाद दिल्ली के लिए निकल जाऊंगा। लेकिन अचानक से शिवकुमार का दिल्ली दौरा रद्द हो गया। उन्होंने कहा कि मेरे पेट में संक्रमण है और मैं आज दिल्ली नहीं जाऊंगा।

आज हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में सरकार गठन का फॉर्मूला लगभग तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया एक बार फिर से कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी बने रहेंगे। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे ही करेंगे। 

सिद्धारमैया की दावेदारी मजबूत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम हो सकते है। अब कांग्रेस की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। डीके शिवकुमार के मुकाबले सिद्धारमैया की दावेदारी अधिक मजबूत है। सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। 

calender
16 May 2023, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो