Karnataka: '22 जनवरी के बाद करुंगा रामलला का दर्शन', प्राण प्रतिष्ठा का न्योता न मिलने पर बोले सिद्धारमैया
Karnataka: मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, अयोध्या में होने जा रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मुझे नहीं मिला है. भगवान राम के दर्शन के लिए हम उनके (बीजेपी) के पीछे नहीं भाग रहे हैं.
हाइलाइट
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को इंकार कर चुकी है कांग्रेस.
- कांग्रेस पार्टी द्वारा समारोह के निमंत्रण को अस्विकार के बाद से शुरू हुई राजनीति.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मैं 22 जनवरी के बाद करूंगा दर्शन.
Karnataka CM Siddaramaiah On Ram Mandir Consecration Ceremony: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा समारोह के निमंत्रण को ठुकराने के बाद से ही राम मंदिर का कार्यक्रम राजनीति का केंद्र बन चुका है. कांग्रेस के इस फैसले के बाद से बीजेपी नेता लगातार उसके उपर कटाक्ष कर रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार, (12 जनवरी) को कहा कि 22 जनवरी के बाद उन्हें जब भी समय मिलेगा वह श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जरूर जाएंगे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस दिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य के सभी राम मंदिरों नें खास तौर पर पूजा का आयोजन किया जाएगा.
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, अयोध्या में होने जा रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मुझे नहीं मिला है. भगवान राम के दर्शन के लिए हम उनके (बीजेपी) के पीछे नहीं भाग रहे हैं. हम भी भगवान राम को पूजते हैं, लेकिन बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीतिक रोटी सेक रही है. हम इस राजनीति का विरोध कर रहे हैं न कि श्री रामचंद्र का.
'मुझे जब भी समय मिलेगा मैं अयोध्या जाउंगा'
अयोध्या जाने के सवाल का जवाब देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं देखूंगा, 22 जनवरी के बाद मुझे जब भी समय मिलेगा मैं श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जरूर जाउंगा. उन्होंने आगे ये भी कहा कि हम राम के खिलाफ नहीं हैं, हम केवल भाजपा की राजनीति का विरोध कर रहे हैं. सीएम सिद्धारमैया कांग्रेस सरकार की पांचवीं गारंटी युवा नीति के लॉन्च के लिए पार्टी के जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 22 जनवरी को राज्य के सभी राम मंदिरों में विशेष पूजा करेंगे.
पीएम मोदी ने लोगों से किया आह्वान
महाराष्ट्र के नासिक में 12 जनवरी को पीएम मोदी ने कहा, मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं. आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें.