Karnataka Election 2023: कर्नाटक में बन रही BJP की सरकार, कांग्रेस फुला रही झुठा गुब्बारा- बोले PM मोदी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार दूसरे दिन बेंगलुरू में रोड शो कर रहे हैं.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है। चुनाव प्रचार थमने से पहले अंतिम चरण के सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कैम्पन की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है। पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर कर्नाटक में हैं। प्रधानमंत्री  लगातार दूसरे दिन बेंगलुरू में रोड शो कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मेगा रोड शो किया था जो कि 26 किलोमीटर करने के बाद आज फिर पीएम मोदी बेंगलुरू में रोड शो कर रहे हैं।

यह रोड शो 10 किलोमीटर लंबे इस रोड शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवमोग्गा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान संबोधन में कहा कि 'आज पूरा कर्नाटक कह रहा है "ई बरिया निर्धारा, बहुमातादा भाजपा सरकार!" मेरे रोड शो के दौरान, बेंगलुरू ने अपार प्रेम और विश्वास दिखाया है, और इसने मेरे दिल को छू लिया है। मैं कर्नाटक का हमेशा ऋणी रहूंगा। शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं, असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है...मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाउंगा।'


पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं। लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2014 से पहले सुपारी पर minimum import price ₹100 प्रति किलोग्राम के आस-पास थी। हमने सोचा ये तो हमारे कर्नाटक के किसानों को मार देगा। हमने सुपारी पर minimum import price को ₹350 प्रति किलोग्राम कर दिया।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस की सरकारों के दौरान हमारा Agriculture Export बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत दुनिया के Top Ten Agriculture Exporter देशों में हैं। कोरोना काल में भी भारत ने रिकॉर्ड Agriculture Export किया है, जिसका लाभ हमारे किसानों को हुआ है। कांग्रेस के दशकों के शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया गया। भाजपा ने बेटियों के साथ हो रहे इस अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया। आज ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल जा रही हैं।'

calender
07 May 2023, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो