Karnataka Election 2023: PM मोदी चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस-JDS पर जमकर गरजें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौरे में है। इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर कांग्रेस और जेडीएस पार्टी पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के नंजनगुड में जनसभा को संबोधित किया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौरे में है। इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर कांग्रेस और जेडीएस पार्टी पर हमला बोला है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के नंजनगुड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'कर्नाटक के लोगों के लिए ये चुनाव नया इतिहास रचने का चुनाव है। ये चुनाव कर्नाटक को पूरे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है...और मुझे इस बात की खुशी है कि इस महायज्ञ के लिए कर्नाटक के लोगों ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर ही भरोसा किया है।
दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत: PM
पीएम मोदी ने कहा कि 'पिछले नौ वर्षों में, भारत 'फ्रैजाइल फाइव' अर्थव्यवस्था से निकलकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस दौरान भारत ने निर्यात और एफडीआई में नए रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, कर्नाटक इसका लाभ उठाने में सक्षम नहीं था जब कांग्रेस और जेडीएस सरकार ने कर्नाटक पर शासन किया था। जब भारत का डिफेंस सेक्टर मजबूत होना शुरू हुआ तो कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने की फैक्ट्री लगी। जब भारत दुनिया में स्टार्टअप का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बना तो कर्नाटक स्टार्टअप का कैपिटल बना।'
कांग्रेस गरीबी नहीं हटा पाएंगी: PM
पीएम मोदी ने कहा कि 'जब भारत में रेलवे का काम कई गुना तेज हुआ तो कर्नाटक में रेलवे का काम तेज हुआ। आज कांग्रेस झूठे आश्वासन बांट रही है। हालांकि, उन्हें बताना चाहिए कि करीब पांच दशक पहले उनके द्वारा दी गई 'गरीबी हटाओ' गारंटी का क्या हुआ। उनके शीर्ष नेता द्वारा दी गई उनकी सबसे बड़ी गारंटी एक बड़ा झूठ बन गई है। हम सब जानते हैं कि भारत मसालों के मामले में प्राचीन वैश्विक शक्ति रहा है लेकिन कांग्रेस के शासन में तो हम अपनी हल्दी तक की पहचान खोने लगे थे। लेकिन हमने अपने मसालों को दुनिया भर में प्रमोट किया। आज पूरी दुनिया में हमारे मसालों की मांग बढ़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हाल ही में, मैंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया। मैं लोगों के साथ उपलब्धि का जश्न मनाना चाहता था। हालांकि, उन्होंने इसका मजाक उड़ाया। उन्होंने लिंगायत समुदाय और ओबीसी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया... कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कर्नाटक का ऐसा कोई कोना नहीं जहां हमारी समृद्ध विरासत के दर्शन ना होते हों, लेकिन कांग्रेस और इनके सहयोगी जेडीएस की सरकारों ने इस विरासत का कदम-कदम पर अपमान किया। हमारी आस्था, हमारी धरोहरों को भी वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति में देखा गया।'
कांग्रेस राज में आतंकी और अपराधी आश्वस्त होते: PM
पीएम मोदी ने कहा कि 'अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के साथ इन्होंने क्या-क्या नहीं किया। काशी विश्वनाथ हो, केदारनाथ हो, उज्जैन महाकाल महालोक हो, ऐसे तीर्थों को जब हम संवारते हैं, तो कांग्रेस को पसंद नहीं आता। कांग्रेस के लोग पूरे लिंगायत समाज को अपशब्द कहते हैं, ओबीसी समाज को अपशब्द कहते हैं। इनको हर बात में वोटबैंक की राजनीति ही दिखती है। बजरंग बली को लेकर भी कांग्रेस ने जो किया, उसके पीछे तुष्टिकरण की ही राजनीति है। जब कांग्रेस आती है तो आतंकवादियों, अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। कांग्रेस राज में आतंकी और अपराधी आश्वस्त होते हैं कि कांग्रेस का हाथ उन पर है। हमने बार-बार देखा है कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस आतंकियों के समर्थन में भी सरेआम उतर आती है।'