Karnataka Election 2023: राहुल बाबा इस देश की जनता आपकी गारंटी को नहीं मानती: अमित शाह
कर्नाटक के अथानी में अमित शाह ने कहा कि 'कांग्रेस मुसलमानों के लिए आरक्षण कोटा बहाल करना चाहती है, लेकिन किस कीमत पर? लिंगायतों के लिए.. SC के लिए...ST के लिए इसे कम करने की कीमत पर!
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दौरे पर है। इसके पहले उन्होंने बेलगावी की जनसभा को संबोधित किया है। फिर अब वे अथानी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कर्नाटक के अथानी में अमित शाह ने कहा कि 'कांग्रेस मुसलमानों के लिए आरक्षण कोटा बहाल करना चाहती है, लेकिन किस कीमत पर? लिंगायतों के लिए.. SC के लिए...ST के लिए इसे कम करने की कीमत पर! विशेष रूप से, यह तय है कि न तो कांग्रेस जीतेगी और न ही लिंगायतों के लिए आरक्षण कोटा कम किया जाएगा। बीजेपी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी।
अमित शाह ने कहा कि 'हम धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं होने देंगे। आज कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो में गारंटी दे रही है... आपने (राहुल गांधी) गुजरात में गारंटी दी-जनता ने कांग्रेस को हरा दिया, यूपी में दी-जनता ने हरा दिया, उत्तराखंड में दी-जनता ने हरा दिया, मणिपुर में भी यही हुआ। राहुल बाबा, इस देश की जनता आपकी गारंटी को नहीं मानती है... जनता मोदी जी की गारंटी को गारंटी मानती है।'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 'हमने लक्ष्मण सावदी को येदियुरप्पा जी की सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया। मैंने उनसे खुद बात की तो उन्होंने कहा कि आप मुझे विधान परिषद का सदस्य बना दीजीए। हमने उन्हें MLC बनाया लेकिन वो कांग्रेस में चले गए, उस कांग्रेस पार्टी में जो बजरंग बली का अपमान करती है। एक नेता जिसने देश में कर्नाटक में लोगों के कल्याण के लिए अथक रूप से काम किया है, उसे खड़गे द्वारा 'जहरीला सांप' कहा जाता है। ये जितना मोदी जी को गाली देंगे कमल उतना ही खिलेगा।'