Griha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार ने शुरू की 'गृह लक्ष्मी योजना', राहुल गांधी भी रहे मौजूद

Griha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार ने राहुल गांधी की मौजूदगी में 'गृह लक्ष्मी योजना' की शुरूआत कर दी है. राहुल के साथ मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 'गृह लक्ष्मी योजना' की शुरूआत

Griha Lakshmi Yojana: आज सुबह ही राहुल गांधी मैसूर के लिए रवाना हुए थे. वहां पर वो 'गृह लक्ष्मी योजना' के लॉन्चिंग के प्रोग्राम में शामिल हुए. कर्नाटक के मैसूर में राज्य सरकार के इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे. कर्नाटक सरकार ने आज दोनों की मौजूदगी में 'गृह लक्ष्मी योजना' को लॉन्च किया.

क्या है 'गृह लक्ष्मी योजना'

कर्नाटक सरकार ने आज मैसूर में गृह लक्ष्मी योजना को लॉन्च किया है. गृह लक्ष्मी योजना में एक करोड़ से ज़्यादा घरों के महिला मुखिया के खाते में 2000-2000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. ये पैसे सीधे उन महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. 

गृह लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

गृह लक्ष्मी योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना था कि 'इस योजना से महिलाओं को मदद मिलेगी, जिससे वो अपनी ज़रूरत के लिए आवश्यक चीज़े खरीद सकेंगी. गृह लक्ष्मी योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) में आती हैं. 

5 में से 4 योजनाएं महिलाओं के लिए- राहुल

गृह लक्ष्मी योजना की लॉन्चिंग में राहुल गांधी ने लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से राशि हस्तांतरित की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा "हमारी पांच योजनाओं को देखें. एक को छोड़कर बाकी सभी महिलाओं के लिए हैं. लेकिन बाकी चारों योजनाएं महिलाओं के लिए बनी हैं. इसके पीछे एक गहरी सोच है."

कर्नाटक की महिलाएं इस राज्य की नींव हैं- राहुल

इसके साथ ही उन्होने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा में मैंने हजारों महिलाओं से बात की. कर्नाटक में हम लगभग 600 किलोमीटर तक चले. इससे मुझे एक बात समझ आ गई कि कर्नाटक की महिलाएं इस राज्य की नींव हैं. आपने कहा कि महंगाई की मार आप पर पड़ रही है. इसकी मार महिलाओं को झेलनी पड़ती है. हजारों महिलाओं ने मुझसे कहा कि वे महंगाई बर्दाश्त नहीं कर सकतीं. 

हमने अपना वादा पूरा किया- राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा "हमने आपको बताया था कि चुनाव के बाद कर्नाटक में महिलाओं को बसों में सफर के लिए किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इस योजना का नाम 'शक्ति' रखा गया और हमने इसे पूरा किया."

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक से पांच वादे किए थे. हमने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जब कुछ कहते हैं तो वो करते हैं. आज जब हमने टैबलेट पर क्लिक किया तो करोड़ों महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में 2000 रुपए मिल गए हैं.'

 

calender
30 August 2023, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो