Karnataka:सिद्धारमैया कैबिनेट का विस्तार, इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
सिद्धारमैया सरकार ने आज अपने पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। बेंगलुरू के राजभवन में 24 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने अपने पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। शनिवार को बेंगलुरू राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा समेत 22 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद कर्नाटक सरकार की कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिल्ली में पार्टी नेतृत्व के साथ मिलकर मंत्री पद के दावेदारों के नाम पर विचार-विमर्श किया था।
इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
शनिवार को बेंगलुरू राजभवन में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें एचके पाटिल, एन चेलुवरास्वामी, कृष्णा बाइरे गोंडा, के वेंकटेश, ईश्वर खांदरे, सारनबासप्पा दर्शनपुर, कैथासांदरा एन राजन्ना, एसएस मल्लिकार्जुन, एचसी महादेवप्पा, दिनेश गुंडु राव, पाटिल मंकल वैद्य, शिवानंद पाटिल, रहीम खान, तिम्मापुर रामप्पा बालप्पा, सुरेश बीएस, तंगादागी शिवराज संगप्पा, सरनाप्रकाश रुद्रप्पा, पाटिल मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बलकर, डी सुधाकर, संतोष एस लाड, एनएस बोसेराजु, डॉ एमसी सुधाकर, बी नागेंद्र और मधु बंगरप्पा शामिल है।