सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना का हमला, पुलिस ने रोका बुलडोजर, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
सपा सांसद रामजी लाल सुमन हाल ही में चर्चा में आए हैं. 21 मार्च को राज्यसभा में उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहा था, जिसके बाद वह राजपूत समाज के निशाने पर आ गए हैं. उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज, बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा स्थित उनके घर पर हमला किया.

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहे जाने के बाद आगरा स्थित उनके घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की, जिससे पुलिस और करणी सेना के बीच झड़प हो गई. इस मारपीट में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. करणी सेना के सदस्य बुलडोजर लेकर पहुंचे और सुमन की गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
अखिलेश यादव का पुतला जलाया
21 मार्च को राज्यसभा में रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा और यह भी कहा कि हिंदू उनके वंशज हैं. इसके बाद से वह आलोचनाओं के केंद्र में आ गए. उनके इस बयान के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. खासकर राजपूत समाज में इसका विरोध ज्यादा देखा जा रहा है. भोपाल में राजपूत संगठनों ने सपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सुमन व अखिलेश यादव का पुतला जलाया.
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए रामजी लाल सुमन ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी के भावनाओं को आहत करना नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से कुछ वर्गों को आहत होने का दुख है, लेकिन मेरा इरादा किसी की भावनाओं के खिलाफ नहीं था.
योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
रामजी लाल ने राज्यसभा में कहा था कि भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते, लेकिन बाबर को भारत लाने का काम राणा सांगा ने किया था. इस कारण यदि मुसलमानों को बाबर का वंशज माना जा सकता है तो हिंदू राणा सांगा के वंशज क्यों नहीं हो सकते. इस विवाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे लोग जिन्ना और बाबर की महिमा करते हैं. उनका भारत की विरासत और महापुरुषों के प्रति क्या सम्मान हो सकता है.