Kashi Vishwanath Mandir: नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में नए साल के पहले दिन भक्तों का नया रिकॉर्ड बन गया. 1 जनवरी को बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम में सावन के सोमवार से ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भक्तों का यह रेला धाम में देखने को मिला, जो देर शाम तक चलता रहा. बता दें कि साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को भी 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा दरबार में मत्था टेका था.