सफेद बर्फ की चादर से ढकी कश्मीर, गुलमर्ग में हुई बर्फबारी; VIDEO देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे

kashmir snowfall news: कश्मीर के गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. इसका वीडियो भी सामने आया है. जो सभी को अपना मुरीद बना रहा है. गौरतलब है कि कश्मीर बहुत खूबसूरत है और यहां की बर्फबारी देखने लायक होती है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

kashmir snowfall news: कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और भी बढ़ गई है. इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है. बर्फबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें यह दृश्य बहुत ही अद्भुत लग रहा है, जैसे स्वर्ग की सुंदरता जमीन पर उतर आई हो.

रुक-रुक कर बर्फबारी  

अधिकारियों के अनुसार, बर्फबारी सुबह शुरू हुई और यह रुक-रुक कर जारी रही. इस दौरान घास के मैदानों में लगभग एक इंच बर्फ जमा हो गई. बर्फबारी गुलमर्ग के अलावा कश्मीर के कई ऊंचे इलाकों में हुई, जैसे बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल, शोपियां के मुगल रोड और घाटी के अन्य ऊंचे क्षेत्रों में.

अन्य मैदानी इलाकों में भी हुई बारिश 

इसके साथ ही, श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय के मुताबिक, 17 से 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रहेगा और 24 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी हो सकती है.

पर्यटकों का उत्साह 

बर्फबारी के दौरान कश्मीर में पर्यटकों का खासा उत्साह रहता है. लोग दूर-दूर से कश्मीर की बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं और यहां की ठंडी हवा और बर्फ से खेलते हुए खुश रहते हैं. यहां के बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेने के लिए आते हैं.

कश्मीर की खूबसूरती सिर्फ बर्फबारी 

कश्मीर की खूबसूरती सिर्फ बर्फबारी के समय ही नहीं, बल्कि जब धूप खिलती है तब भी यहां का दृश्य बहुत आकर्षक होता है. यहां के दृश्य और नजारे लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाते हैं, यही वजह है कि कश्मीर में हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. लोग यहां की यादें अपने कैमरे में कैद कर ले जाते हैं.

calender
16 November 2024, 01:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो