लोकसभा चुनाव के लिए KCR ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका
Loksabha Election 2024: बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने आगामी संसदीय चुनावों के लिए पार्टी की पहली सूची में चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
Loksabha Election 2024: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की KCR भारत राष्ट्र समिति BRS ने तेलंगाना में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. यह सूची सोमवार 4 मार्च 2024 को हुई है.
पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये चार नाम है. करीमनगर से बी विनोद कुमार, पेद्दापल्ली से कोप्पुला ईश्वर, खम्मम से नामा नागेश्वर राव और महबूबाबाद से मलोथ कविता.
Hyderabad, Telangana | BRS chief K Chandrasekhar Rao announces the names of four candidates in the party's first list for the upcoming parliamentary elections. B Vinod Kumar from Karimnagar, Koppula Eshwar from Peddapalli, Nama Nageshwar Rao from Khammam and Maloth Kavitha from…
— ANI (@ANI) March 4, 2024
इसके पहले अगर हम पिछले साल यानि 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस समय चुनाव में TRS ने सबसे अधिक 9 सीटों पर जीती थी. वहीं भाजपा की बात की जाए तो उसने चार सीटों पर सीट हासिल की थी.
वहीं कांगेस ने 3 सीटों पर इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. दरअसल में तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें है, फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है.