केदारनाथ यात्रा 2 मई से, पहली बार एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे तीर्थयात्रियों को सेवाएं, 14 मेडिकल रिलीफ पोस्ट

समुद्र तल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कई तरह की शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सबसे आम शिकायतें हैं सांस लेने में कठिनाई, सिरदर्द, सीने में दर्द, आंखों में जलन और चक्कर आना, जो कभी-कभी घातक भी हो सकती हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में इस बार लिनचोली और केदारनाथ में डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं की उचित स्वास्थ्य जांच हो सके. इसके अलावा, एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर भी यात्रा के दौरान अपनी सेवाएं देंगे. सोनप्रयाग से केदारनाथ स्थित एमआरपी एवं अस्पताल में बुनियादी एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

समुद्र तल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कई तरह की शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सबसे आम शिकायतें हैं सांस लेने में कठिनाई, सिरदर्द, सीने में दर्द, आंखों में जलन, चक्कर आना, जो कभी-कभी घातक भी हो जाती हैं. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षित और स्वस्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाए हैं.

ड्यूटी रोस्टर के अनुसार ली जाएगी

इस बार केदारनाथ और लिनचोली में डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है, ताकि ऐसी समस्याओं से ग्रस्त यात्री मरीजों को तत्काल और उचित उपचार दिया जा सके. इस बार केदारनाथ यात्रा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे. इन विशेषज्ञ डॉक्टरों को सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ में तैनात किया जाएगा. एम्स के विशेषज्ञ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के साथ रोस्टर के अनुसार अपनी सेवाएं देंगे. विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से तीर्थयात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.

आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 14 चिकित्सा राहत चौकियां संचालित की जाएंगी. इन सभी एमआरपी पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा यहां यात्रियों के रक्तचाप, शुगर और ऑक्सीजन के स्तर की भी जांच की जा सकेगी. एमआरपी में तैनात डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए विभागीय स्तर पर आवास और भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है.

calender
24 March 2025, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो