Arvind Kejriwal: दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था गृह मंत्रालय के अधीन है, लेकिन शाह चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं, जिससे राजधानी में अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया है. यह बयान दिल्ली में हाल ही में हुई दो अलग-अलग हत्याओं के बाद आया है.
केजरीवाल ने शाहदरा और गोविंदपुरी में हुई दो हत्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली बदमाशों के कब्जे में है और मास्टरमाइंड अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कई व्यापारी जबरन वसूली के डर से दिल्ली छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह की है. लेकिन वह चुनावों में व्यस्त हैं और दिल्ली की हालत बदतर हो रही है. शूटर गिरफ्तार किए जा रहे हैं, लेकिन इसके मास्टरमाइंड अभी भी फरार हैं."
दिल्ली में हाल ही में हुई दो घटनाओं ने शहर को हिला कर रख दिया. पहली घटना शाहदरा में हुई, जहां सुबह की सैर पर निकले 52 वर्षीय व्यापारी सुनील जैन की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरी घटना गोविंदपुरी में हुई, जहां शौचालय की सफाई को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित हैं और बलात्कार के बाद हत्या जैसे मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "व्यापारियों को जबरन वसूली के कॉल मिल रहे हैं. कई व्यापारियों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, जो दिल्ली छोड़ रहे हैं."
आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने उनकी सरकार को स्कूलों और अस्पतालों को बेहतर करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसे उन्होंने पूरा किया. लेकिन भाजपा को कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई, जो उनके नियंत्रण से बाहर हो गई है. First Updated : Saturday, 07 December 2024