Arvind Kejriwal on Saif Ali Khan Attack: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चौंकाने वाले हमले ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरुवार को चाकू से हमले की इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि "डबल इंजन" की सरकार राज्य में लोगों को बुनियादी सुरक्षा भी मुहैया कराने में नाकाम रही है.
केजरीवाल ने इसे सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि समूची सुरक्षा व्यवस्था की विफलता करार दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सलमान खान और बाबा सिद्दीकी जैसी हस्तियों पर हमले हो चुके हैं. यह घटनाएं बताती हैं कि सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खो चुकी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सुबह उठते ही दिल दहला देने वाली खबर मिली. एक मशहूर अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया गया. यह कोई अकेली घटना नहीं है. सलमान खान और बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले भी इस बात का सबूत हैं कि राज्य में सुरक्षा की स्थिति दयनीय है." उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में 'ऊना गैंग' जैसे गैंगस्टर देश की राजनीति में गहरी पैठ बना चुके हैं. "डबल इंजन की सरकार" के बावजूद मुंबई जैसे महानगर में सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है.
सैफ अली खान की टीम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. टीम ने बयान में कहा, "हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में प्रशंसकों और शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद." First Updated : Thursday, 16 January 2025