Delhi: तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे केन्याई राष्ट्रपति रुटो, कहा- आजादी से पहले भारत के साथ हमारे मजबूत रिश्ते रहे
केन्याई राष्ट्रपति विलियम सामोई रुटो राजघाट पहुंचे, यहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की.
President William Samoei Ruto Visit India: केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुटो तीन दिवसीय यात्रा पर भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे हैं, उनके साथ एक उच्च स्तरीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है. राष्ट्रपति रुटो की यह पहली भारत यात्रा है. उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहें.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत और केन्या बहुत अच्छे दोस्त हैं। केन्या की आजादी से पहले से हमारे बीच विभिन्न स्तरों पर राजनयिक संबंध थे। मैं राष्ट्रपति महोदया और अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर… https://t.co/sucUqvkeDz pic.twitter.com/hXlp1r8wZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
भारत और केन्या अच्छे दोस्त: राष्ट्रपति विलियम
राष्ट्रपति रुटो ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इसके बाद राष्ट्पति विलियम ने मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि भारत और केन्या बहुत अच्छे दोस्त हैं. केन्या की आजादी से पहले से हमारे बीच विभिन्न स्तरों पर राजनयिक संबंध थे. मैं राष्ट्रपति महोदया और अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भारत आया हूं और मेरी अपेक्षा है कि हमें केन्या और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है. हम देख रहे हैं कि हम ग्रामीण विकास और विशेष रूप से कृषि के क्षेत्र में साझेदारी कैसे बना सकते हैं और काफी चीजों पर हम चर्चा करेंगे.
केन्याई राष्ट्रपिता ने राजघाट जाकर पुष्पांजलि अर्पित की
बता दें कि केन्याई राष्ट्रपति विलियम सामोई रुटो राजघाट पहुंचे, यहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद भारतीय अधिकारियों ने राष्ट्रपति को महात्मा गांधी पर लिखी कुछ किताबों का संकलन और एक मूर्ति भेंट कीं. इस बीच राष्ट्रपति विलियम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के साथ हमारे शांतिपूर्ण रिश्ते रहे हैं और हमें इस ऊर्जा को अब विकास और समावेश में लगाना चाहिए.
#WATCH दिल्ली: केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/kg37e9NGSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023