Kerala Suicide Case: केरल के मलप्पुरम जिले में एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा, शहाना मुमताज़, ने आत्महत्या कर ली. परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों द्वारा रंगभेद और अंग्रेजी भाषा में कम ज्ञान को लेकर किए गए उत्पीड़न ने उसे यह कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि शहाना, बीएससी गणित की प्रथम वर्ष की छात्रा थी. उसने मई 2024 में अबू धाबी में काम करने वाले अब्दुल वहाब से शादी की थी. परिवार के अनुसार, शादी के बाद दोनों ने केवल 22 दिन एक साथ बिताए. इसके बाद वहाब वापस यूएई लौट गया.
आपको बता दें कि शहाना के चाचा अब्दुल सलाम ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही वहाब ने उसकी कॉल्स को अनदेखा करना शुरू कर दिया और टेक्स्ट संदेशों के जरिए उसका मानसिक उत्पीड़न किया. वहाब कथित तौर पर उसके रंग और अंग्रेजी भाषा में कमजोर पकड़ को लेकर बार-बार आलोचना करता था.
ससुराल वालों की उपेक्षा
वहीं आपको बता दें कि परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि शहाना ने अपनी सास से मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने उसकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया. शहाना की सास ने उसे यह कहकर चुप करा दिया कि वहाब को एक ''अधिक परिपक्व और निष्पक्ष'' साथी की जरूरत है.
आत्महत्या और पुलिस जांच
बताते चले 14 जनवरी को शहाना अपने घर में मृत पाई गई. कोंडोट्टी पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी मौत से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रही है.
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा आपको बता दें कि परिवार का कहना है कि ससुराल वालों की उपेक्षा और पति के व्यवहार ने शहाना को इस कदर मानसिक तनाव दिया कि उसने आत्महत्या का कदम उठाया. शहाना का अंतिम संस्कार 15 जनवरी को हुआ. पुलिस ने अभी तक आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. First Updated : Thursday, 16 January 2025