अयोध्या: राम मंदिर में भक्ति भाव में दिखे केरल के राज्यपाल आरिफ खान, टेका जमीन में माथा
Ayodhya Ram Temple: साल 2022 में आरिफ मोहम्मद खान ने एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि हिन्दु एक भौगोलिक शब्द है. साथ ही कहा था कि लोग मुझे हिंदू कहकर संबोधित करें.
Ayodhya Ram Temple: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीते दिन यानी बुधवार को अयोध्या दौरे पर थे. इस दरमियान उन्होंने राम मंदिर पहुंचकर राम लला के दर्शन किए. राम लला की मूर्ति के सामने सिर झुकाकर जमीन में माथा टेका. जिसका वीडियो राज्यपाल के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है. जिसमें देखा जा रहा है कि मोहम्मद खान पृष्ठभूमि में 'जय श्री राम' के नारों के साथ मूर्ति के सामने अपना सिर झुका रहे हैं.
राम लला के दरबार में केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया दंडवत प्रणाम#ayodhyarammandir #RamLalla #rammandirayodhya #ArifMohammedKhan #IndiaDailyLive @KeralaGovernor pic.twitter.com/uRzXQDdEIK
— India Daily Live (@IndiaDLive) May 9, 2024
वहीं उन्होंने राम लला के दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से बात की. इस दरमियान राज्यपाल का कहना था कि "अयोध्या आना और भगवान राम की पूजा करना उनके लिए गर्व की बात है." आगे कहते हैं कि "मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आया था, उस वक्त जो अहसास था वही आज भी है. मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं. यह हमारे लिए सिर्फ खुशी की बात नहीं है, बल्कि अयोध्या आना हमारे लिए गर्व की बात है"
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान
आरिफ मोहम्मद खान ने अपने बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 22 जनवरी को एक भव्य समारोह में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नेतृत्व किया. राम मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया था, जिस समारोह में हिस्सा लेने के लिए शीर्ष खिलाड़ियों के साथ मशहूर हस्तियों सहित 10,000 से अधिक लोग पहुंचे थे. आपको बता दें कि बीते साल 2022 में आरिफ मोहम्मद खान ने एक कार्यक्रम में कहा था कि सुधारक-शिक्षाविद् और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ने एक बार लोगों से उन्हें हिंदू कहने का आग्रह किया था.
वहीं राज्यपाल का कहना था कि मेरी आपसे (आर्य समाज सदस्यों) खिलाफ गंभीर शिकायत यह है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? मैं हिंदू को धार्मिक शब्द नहीं मानता. हिन्दु एक भौगोलिक शब्द है, जो कोई भी भारत में पैदा हुआ है, कोई भी जो भारत में उत्पादित भोजन पर रहता है, कोई भी जो भारत की नदियों से पानी पीता है, वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है. इसलिए सर सैयद अहमद खान आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए.