Kerala News : क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के दौरान हुआ हादसा, अस्थायी पुल ढहने से कई यात्री हुए घायल

Kerala Bridge Collapse News : 25 दिसंबर को नेय्याट्टिनकरा के पास पूवर में क्रिसमस समारोह के लिए बनाया गया एक अस्थायी पुल रात में ढ़ह गया.

Kerala Bridge Collapse : दुनिया भर में बीते दिन धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया. हर कोई क्रिसमस के जश्न में डूबा हुआ था. इस खास मौके पर भारत में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. केरल के तिरुवनंतपुरम में एक पुल ढहने से कई लोग घायल हो गए. 25 दिसंबर को नेय्याट्टिनकरा के पास पूवर में क्रिसमस समारोह के लिए बनाया गया एक अस्थायी पुल रात में ढ़ह गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हो गए.

पुलिस ने दी जानकारी

नेय्याट्टिनकरा में पुल ढहने से बड़ा हादसा हो गया. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस घटना में सात से आठ लोगों के घायल होने की सूचना है, इस दौरान एक महिला के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. उन्होंने कहा कि हादसे में बाकी लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 9 बजे हुई जब कई लोग पुल के ऊपर खड़े हुए थे. पुल लोगों का वजन नहीं झेल सका और एक तरफ झुका गया, जिससे वहां खड़े लोग गिर गए. जमीन से पुल की ऊंचाई लगभग पांच फुट थी.

सेलिब्रेशन के दौरान हुआ हादसा

अधिकारी के बताया कि अस्थायी पुल क्रिसमस डे समारोह के लिए बनाया गया था. पुल पर एक झरना और यीशु के जन्म के साथ-साथ अन्य सजावट को दिखाने वाले क्रिसमस चित्र को देखने के लिए एक दीवार के पार दूसरी साइड जाने के लिए स्थापित किया गया था. पुल पर बड़ी संख्या में एक साथ लोग चढ़ गए थे, जिससे दुर्घटना हुई. घायलों का इलाज की व्यवस्था भी की गई.

calender
26 December 2023, 06:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो