मलयालम अभिनेत्री हनी रोज द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने पर केरल के व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर को विशेष जांच दल ने हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वायनाड से हिरासत में लिया है.
हनी रोज ने एक समाचार चैनल से कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के समक्ष ये मुद्दा उठाया था तो उन्होंने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. हनी रोज ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. आगे उन्होंने कहा कि मैं विक्षिप्त लोगों की ऐसी टिप्पणियों को नजरअंदाज कर देती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनका जवाब देने में असमर्थ हूं.
चार महीने पहले हुई थी घटना
हनी रोज़ ने इसी हफ्ते पुलिस के पास जाकर आभूषण व्यवसाय के प्रमुख चेम्मनूर पर यौन रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप लगाया सथा। शिकायत दर्ज होने पर उन्होंने बताया कि यह घटना चार महीने पहले हुई थी, जिससे उनका परिवार परेशान है.
बता दें कि चेम्मनूर, चेम्मनूर ग्रुप के चेयरमैन हैं. यह आभूषणों का कारोबार करने वाला एक बड़ा व्यापारिक समूह है. पुलिस में शिकायत करने के बाद आरोपों की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई और बुधवार को हिरासत में लिया गया. First Updated : Wednesday, 08 January 2025