Khalistan: खालिस्तान को लेकर भारत और कनाडा के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ऐसी खबरें देखने को मिल रही हैं जिससे दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. इसी बीच पंजाबी गायक गुरदास मान ने कनाडा को मुंह तोड़ जवाब दिया है. खबरों की मानें तो उन्हें एक प्रोग्राम के लिए कनाडा जाना था लेकिन ये यात्रा अब रद्द की जा चुकी है. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बताया गया कि यह कदम फिलहाल सबसे जिम्मेदार और आवश्यक कार्रवाई है.
प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक अशांति के मद्देनजर और अप्रत्याशित परिस्थितियों के सावधानीपूर्वक विचार और मूल्यांकन के बाद, यह निर्धारित किया गया है कि कार्यक्रम को स्थगित करना फिलहाल सबसे जिम्मेदार और आवश्यक ऐक्शन है.
बताते चलें कि गुरदास को इस महीने की 22 तारीख से 31 अक्टूबर के बीच कनाडा में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन कनाडा की फिलहाल की स्थिति देखते हुए इस रद्द कर दिया गया है. बता दें कि भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद की मुख्य वजह है हरदीप सिंह निज्जर की मौत. निज्जर खालिस्तानी आतंकी था जौ कनाडा में बैठकर भारत को तोड़ने की साजिश रचता रहता था. First Updated : Sunday, 08 October 2023