खालिस्तानी पन्नू ने Air India फ्लाइट्स को बायकॉट करने की दी धमकी, भारत के खिलाफ कही ये बात

Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स को लेकर धमकी दी है. पन्नू ने भारत से अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, और ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट्स के बहिष्कार का आह्वान किया है. हाल ही में जारी एक वीडियो में पन्नू ने सिख समुदाय से इस बहिष्कार में शामिल होने की अपील की और भारत के खिलाफ आर्थिक रूप से लड़ने की बात कही.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स को लेकर धमकी दी है. पन्नू ने भारत से अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, और ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट्स के बहिष्कार का आह्वान किया है. हाल ही में जारी एक वीडियो में पन्नू ने सिख समुदाय से इस बहिष्कार में शामिल होने की अपील की और भारत के खिलाफ आर्थिक रूप से लड़ने की बात कही.

SFJ ने 1 नवंबर से 19 नवंबर तक एयर इंडिया की उन फ्लाइट्स की सूची भी जारी की है, जिनका बहिष्कार किया जाना है. पन्नू ने अपने वीडियो मैसेज में भारत पर सिखों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया और इसे रोकने के लिए सिख समुदाय को आर्थिक प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया.

एयर इंडिया के बहिष्कार की अपील

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया की कुछ खास फ्लाइट्स के बहिष्कार का ऐलान किया है. इसमें दिल्ली से टोरंटो जाने वाली AI 187 और AI 189, दिल्ली से वैंकूवर की AI 185, दिल्ली से लंदन की AI 111 और AI 161, बॉम्बे से लंदन की AI 129 और AI 131, दिल्ली से सिडनी की AI 302, दिल्ली से मेलबर्न की AI 308, और दिल्ली से फ्रैंकफर्ट की AI 121 शामिल हैं.

सिखों से आर्थिक रूप से भारत को नुकसान पहुंचाने की अपील

अपने संदेश में पन्नू ने दावा किया कि भारत सिखों पर अत्याचार करता है और सिख समुदाय को इसे आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाना चाहिए. पन्नू ने अपने वीडियो मैसेज में बेअंत सिंह का भी जिक्र किया और सिख पंथ से उसे सलाम करने को कहा.

सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन पर प्रतिबंध को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया है. SFJ पर पहले भी UAPA के तहत कार्रवाई की गई थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने SFJ और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं. पिछले साल एजेंसी ने पंजाब और चंडीगढ़ में पन्नू की संपत्तियों को भी जब्त किया था.

SFJ का अलगाववादी एजेंडा

साल 2007 में खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य सिखों के लिए एक अलग देश की मांग करना है. यह संगठन लगातार पंजाब को भारत से अलग करने के अभियान चलाता रहा है. हालांकि, संगठन ने कभी पाकिस्तान के पंजाब पर कोई बयान नहीं दिया है. SFJ की मांग भारत के पंजाब को अलग राष्ट्र बनाने की है, जो उसे लगातार भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में रखती है.

calender
28 October 2024, 08:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो