Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए खरगे, उठे सवाल तो कांग्रेस ने दिया जवाब

Independence Day: मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार की सुबह दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा रोहण करते नजर आए. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से किया देश को संबोधित
  • कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
  • कांग्रेस अध्यक्ष की तबियत ठीक नहीं होने की कांग्रेस ने कही बात

Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, (15 अगस्त 2023) को दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित किया. जश्न आजादी के इस कार्यक्रम में अतिथियों ने शिरकत की. वहीं गणमान्य व्यक्तियों की सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गैर-मौजूद दिखें. जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जाने लगे. खरगे की नामौजूदगी को लेकर उठे सवाल पर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वह समारोह में शामिल नहीं हो सकें.

कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा रोहण करते नजर आए खरगे

कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए के बयानों के इतर मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार, (15 अगस्त 2023) की सुबह दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा रोहण करते नजर आए. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आजादी के बाद से ही देश के कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों के योगदान का जिक्र किया.

खरगे ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. उन्होंने कहा, लोकतंत्र और संविधान देश की आत्मा है. हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता कायम रखेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर कसा तंज

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ''अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, उसकी सफलता और गौरवगान आपके सामने प्रस्तुत करूंगा. 'मैं अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा.'

पीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हर व्यक्ति कहता है कि मैं बार-बार जीतकर आते रहूंगा. लेकिन आपको जिताना या हराना ये जनता के हाथ में है, मतदाताओं के हाथ में है. 2023 में कहना कि 'मैं 2024 में झंडा फहराऊंगा' ये एक अहंकार है. अगर वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी विपक्ष पर टिप्पणी करते रहेंगे, तो वह देश का निर्माण कैसे करेंगे?"

calender
15 August 2023, 12:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो