Lok Sabha 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठकी जानकारी देते हुए खरगे ने लिखा "लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र, आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई है, कांग्रेस का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है. हमने दिल्ली को समृद्ध और ख़ुशहाल बनाया था, आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है. इस बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहें.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक
2024 लोकसभा चुनाव में अभी लगभग 9-10 महीने का समय बाकी है. जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टिया अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. आज एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हो रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह सहित बीजेपी के कई नेताओं की शामिल होने की संभावना है.
महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमिटी की अहम बैठक आज
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की कोर कमिटी की आज अहम बैठक हो रही है. बैठक में 31 अगस्त को मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की बैठक की तैयारियों का जायजा और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ शरद पवार पर भी चर्चा होगी. चर्चा है कि कांग्रेस और शिवसेना UBT प्लान "B" पर भी काम कर रहे हैं. First Updated : Wednesday, 16 August 2023