मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को बताया ‘जहरीला सांप’, वीएचपी ने सुनाई हाथी और कुत्ते वाली कहानी

महाराष्ट्र चुनाव 2024 में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और RSS को 'जहरीला सांप' बताया और कहा कि उन्हें मार देना चाहिए. इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, वहीं वीएचपी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया. वीएचपी ने हाथी और कुत्ते की कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस का आरोप लगाने का तरीका अब बेअसर हो चुका है. इस बयानबाजी के बीच महाराष्ट्र चुनाव और भी गर्मा गए हैं. जानिए पूरी कहानी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Maharastra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है. खरगे ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना एक 'जहरीले सांप' से की, जिसे उन्होंने मारने की बात कही. उनके इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार प्रतिक्रिया दी, वहीं अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी अपनी तरफ से जवाब दिया है.

खरगे का 'जहरीला सांप' बयान और बीजेपी की प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और RSS को देश की राजनीति के लिए सबसे खतरनाक करार दिया. उन्होंने कहा कि जैसे एक जहरीला सांप काटने के बाद व्यक्ति को मार डालता है, वैसे ही बीजेपी और RSS भी देश के लिए खतरनाक हैं. खरगे ने यह तक कह दिया कि अब समय आ गया है जब इस 'जहरीले सांप' को मार देना चाहिए. उनका यह बयान महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के खिलाफ उनके आक्रामक रुख का हिस्सा था. खरगे के इस बयान ने बीजेपी को बुरी तरह से आहत किया और वह तुरंत इसका विरोध करने लगे. बीजेपी के नेता इस बयान को देश की राजनीति में विष फैलाने वाला और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश मान रहे हैं.

वीएचपी का जवाब: हाथी और कुत्ते वाली कहानी

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी पलटवार किया है. वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से हिंदू विरोधी रवैया रहा है. बंसल ने खरगे के बयान का जवाब देते हुए एक दिलचस्प उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'हाथी बड़ा शाकाहारी जानवर है, जो बिना किसी चिंता के चलता रहता है, जबकि उसके पीछे कुत्ते भौंकते रहते हैं.' उनका इशारा कांग्रेस की ओर था, जो बीजेपी और RSS पर लगातार आरोप लगाती रहती है, लेकिन बंसल के मुताबिक, जनता अब इन आरोपों को समझ चुकी है और कांग्रेस को इसका कोई फायदा नहीं होने वाला.

कांग्रेस की हिंदू विरोधी मंशा पर वीएचपी का हमला

वीएचपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस का हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि कैसे देश के हिंदुओं को दबाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चाहे जितने भी आरोप क्यों न लगाए, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है और सच्चाई को समझ चुकी है. बंसल का यह बयान कांग्रेस की कथित हिंदू विरोधी नीति पर सीधा हमला था.

बीजेपी और RSS पर कांग्रेस का आरोप

मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और RSS पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि इन दोनों संस्थाओं ने हमेशा ही समाज को तोड़ने का काम किया है. इस बयान के बाद से महाराष्ट्र चुनाव में यह मुद्दा और ज्यादा गर्मा गया है और अब यह देखा जाएगा कि इसका कितना असर चुनावी परिणामों पर पड़ता है.

जनता का समर्थन

आखिरकार, राजनीति में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तो चलता ही रहता है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी के इस दौर में दोनों पार्टियां अपने-अपने तरीके से विरोधी दलों को घेरने की पूरी कोशिश कर रही हैं. जहां एक ओर बीजेपी आरोपों का जवाब दे रही है, वहीं वीएचपी भी मैदान में उतरकर कांग्रेस की नीति पर सवाल उठा रही है. महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार ने एक बार फिर राजनीति के इस तगड़े खेल को और भी दिलचस्प बना दिया है. अब यह देखना होगा कि इस बयानबाजी का असर वोटों पर क्या पड़ता है और जनता किसका समर्थन करती है.

calender
18 November 2024, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो