Mallikarjun Kharge On Agnipath Yojna: देश में आगानमी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान वार-पलटवार भी देखने को मिल रहा है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ द्वारा अग्निपथ योजना के बारे में दिए गए बयान खरगे ने हमला किया है. उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के बाद अब चुनाव की वजह से इस योजना की खामियां कबूल कर रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार को युवाओं से मांफी मांगनी चाहिए. इतने समय बाद उन्हें अग्निपथ योजना की खामियां दिखाई दी. खरगे ने एक्स पोस्ट में कहा कि देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि वो अग्निपथ योजना में सुधार व बदलाव करने के लिए तैयार हैं. इससे पता चलता है कि मोदी सरकार द्वारा लाखों देशभक्त युवाओं पर थोपी गई अग्निपथ योजना अब काम नहीं कर रही हैं. उनका कहना था कि कांग्रेस ने वादा किया है कि हमारी सरकार अग्निपथ योजना को बंद करेगी. इस योजना ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अग्निपथ योजना को लेकर बात की. उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि युवाओं की भर्ती से जोखिम लेने की भावना बढ़ेगी और प्रौद्योगिकी-कुशल सशस्त्र बल तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि अग्निवीर जवानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमें कोई कमियां दिखती हैं तो हम उन्हें सुधारने को तैयार हैं. First Updated : Friday, 29 March 2024