17 साल बाद गिरफ्तार हुआ हत्यारा, 2007 में किया था बिजनेस पार्टनर का कत्ल
Mumbai Murder Case: मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन के डिटेक्शन स्टाफ ने 17 साल पुराने हत्या के मामले में राजीब कालू हाजी शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2007 में गणेश मूर्ति नगर में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पाणिग्रही की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और तब से फरार था.
Mumbai Murder Case: मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन के डिटेक्शन स्टाफ ने 17 साल पुराने हत्या के मामले में 47 वर्षीय राजीब कालू हाजी शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2007 में गणेश मूर्ति नगर में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पाणिग्रही की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और तब से फरार था. पुलिस ने कई वर्षों से आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए थे, लेकिन वह हर बार पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता था. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी शेख को आखिरकार स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया.
राजीब कालू हाजी शेख और नीलांचल पाणिग्रही पेंटिंग कॉन्ट्रैक्ट के बिजनेस पार्टनर थे. 2007 में, दोनों मुंबई के गणेश मूर्ति नगर स्थित पाणिग्रही के घर पर शराब पी रहे थे. इसी दौरान पैसों को लेकर गरमागरम बहस हुई, जिसके बाद शेख ने पाणिग्रही के पेट में चाकू घोंप दिया.
धारा 302 के तहत दर्ज किया गया मामला
घटना के वक्त नीलांचल पाणिग्रही की पत्नी खाना बना रही थीं. उन्होंने तुरंत पति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 16 अक्टूबर 2007 को उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस की कई कोशिशें रहीं नाकाम
हत्या के बाद शेख बार-बार पुलिस की गिरफ्त से बचने में सफल रहा. 2007, 2008 और 2020 में पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह फरार हो गया. शेख के बारे में पुलिस ने बताया कि वह मुर्शिदाबाद के एक ऐसे क्षेत्र में छिपा था, जो बांग्लादेश की सीमा के पास है. इस वजह से वह आसानी से पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था.
17 साल बाद बंगाल से गिरफ्तार
आखिरकार, कफ परेड पुलिस ने दिशा पुनर्वास केंद्र से आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के समय स्थानीय ग्रामीणों और गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया. पुलिस ने शेख को अदालत में पेश कर हिरासत में भेज दिया है. अब पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.